हर साल हजारों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिला लेते हैं, लेकिन कई छात्र आर्थिक कारणों की वजह से ऐसा नहीं कर पाते। आमतौर पर इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने की फीस लाखों में होती है और निम्न आय वाले परिवारों के अभ्यर्थी इसका भुगतान करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे छात्र यहां बताई गई स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्वनाथ स्कॉलरशिप के तहत तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके अंतर्गत छात्रों को सालाना 50,000 रुपये मिलते हैं। डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेने वालों को 4 साल और डिप्लोमा कार्यक्रम में 3 साल तक यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। प्रतिवर्ष लगभग 2,000 छात्रों को इसका लाभ मिलता है।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना

ये भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत संचालित की जाती है। इसके तहत स्नातक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के नियमित डिग्री कोर्स में दाखिला लेने वाले 18 से 25 साल के उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है। BTech/BE जैसे 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में भी उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। 12वीं में कम से कम 80 प्रतिशत अंक लाने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप में 50 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC)

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री करने वाले मेधावी अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। ये राशि केवल 1 साल के लिए प्रदान की जाती है। उम्मीदवारों का चयन प्रथम वर्ष में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से इंजीनियरिंग छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। संस्थान सरकारी और निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, MBBS, MBA या ITI पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे नियमित छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है। पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकते हैं। चुने हुए छात्रों को 3,000 रुपये प्रतिमाह तक की राशि दी जाती है। उम्मीदवार का चयन उनके शैक्षिक प्रदर्शन और आर्थिक स्थिति के आधार पर होता है।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC)

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) BTech में पढ़ रहे उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। ये मुख्य रूप से SC/ST/EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है। इसमें प्रथम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास करना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के 4 वर्षों तक 48,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक