दिल्ली. पेट्रोल औऱ डीजल से कारें भले ही आज चलाई जा रही हों लेकिन जल्द ही इनके विकल्प बाजार में मौजूद होंगे. इजरायल के इंजीनियरों ने शराब से कार चलाने की तरकीब खोज निकाली है. वे कार को बकायदा शराब से चला रहे हैं.

इजरायल के इंजीनियरों ने एक खास इंजन बनाया है, जो एथनॉल और पानी दोनो से चलता है. इसकी खास बात है कि इस तरह के इंजन से चलने वाली गाड़ियों से जहां एक तरफ प्रदूषण कम होगा वहीं दूसरी तरफ ये गाड़ियां ज्यादा माइलेज देंगी.

मेमान रिसर्च एलएलसी नाम की कंपनी ने ऐसा इंजन बनाया है जो 70 प्रतिशत पानी और 30 पर्सेंट एथनॉल या किसी अन्य अल्कोहल के कॉम्बिनेशन पर चलता है.