दिल्ली। यूपी में योगी सरकार इन दिनो अपने एक अजीबोगरीब आदेश के कारण चर्चा में है। इस आदेश को लेकर लोग सोशल मीडिया पर योगी सरकार के खूब मजे ले रहे हैं।
दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों प्रदेश में गंगा यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा बिजनौर से कानपुर और बलिया से कानपुर के लिए दो स्थानों से निकली है। गंगा यात्रा उ.प्र. 27 जिलों से होते हुए कानपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में आधा दर्जन से अधिक मंत्री योगी के साथ चल रहे हैं। अब इतना लाव लश्कर है तो जाहिर है कि उनकी देखभाल के लिए सरकारी अमला भी लगेगा।
यूपी में इन दिनों आवारा गायों और सांडों का इतना आतंक है कि लोग परेशान हैं। सीएम साहब की गंगा यात्रा का काफिला बेहद बड़ा है। अधिकारियों को खतरा है कि सीएम के काफिले के रास्ते में अवारा गोवंश समेत अन्य जानवर अगर आ गए तो सीएम के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है इसलिए शासन की तरफ से आदेश जारी किए गए कि इंजीनियर रस्सी लेकर सांड़ पकड़ें। ये आदेश जारी होते ही लोग सोशल मीडिया पर इसके खूब मजे ले रहे हैं।