स्पोर्ट्स डेस्क– इस कोरोना काल में सबकुछ अस्त व्यस्त हो चुका है और क्रिकेट को पटरी पर लाने और भारी भरकम नुकसान से बचने अब दुनियाभर की क्रिकेट बोर्ड कोशिश कर रही हैं कि किसी भी तरह मुकाबले कराए जाएं और अब उसी के तहत इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मुकाबला कराने का फैसला किया था, जिसकी चर्चा सुर्खियों पर थीं और उसी के तहत अब वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है, जहां वो इंग्लैंड के साथ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम को रवाना करने से पहले पूरी कैरेबियाई टीम का कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई और फिर उसके बाद वेस्टइंडीज के सभी द्वीपों से खिलाड़ियों को दो विमानों के माध्यम से लाया गया और फिर उन्हें विशेष विमान से इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना कर दिया गया.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचने पर पूरी टीम पृथकवास पर चली जाएंगी, और उनका फिर से कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और फिर इसके साथ ही उनके ये दौरा शुरू हो जाएगा. जहां उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा.इस दौरान खिलाड़ियों को सरकारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, तीनों टेस्ट मैच 21 दिन के अंदर खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच 8 जुलाई को साउथंपटन में है, दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से है और तीसरा टेस्ट मैच 24 से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इन जगहों का सेलेक्शन इसलिए किया गया है क्योंकि इनमें स्टेडियम के अंदर या उसके पास में होटल है और इनमें जैव सुरक्षित वातावऱण तैयार किया सकता है.