England Cricket Team: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आपने कई रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे होंगे, लेकिन क्रिकेट के जन्मस्थान कहे जाने वाले देश इंग्लैंड ने एक ऐसा कीर्तिमान रचा है, जिसे जानकर क्रिकेट प्रेमी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में 5 लाख रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. यह आंकड़ा छूने के लिए इंग्लिश टीम ने 1082 मैच खेले और 717 खिलाड़ियों ने इसमें योगदान दिया.

बता दें कि इंग्लैंड ने साल 1877 में अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और मौजूदा समय में वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली टीम भी है. अगर एक्स्ट्रा रनों को जोड़ा जाए, तो इंग्लैंड का कुल स्कोर 5,32,000 रन के करीब है. इंग्लैंड के पास टेस्ट में सबसे ज्यादा 929 शतक का भी रिकॉर्ड मौजूद है.

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया 4,28,816 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं, भारतीय टीम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. हालांकि, भारत का स्कोर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में काफी पीछे है. भारतीय टीम ने अब तक 278751 रन बनाए है, जिसे बनाने में 586 टेस्ट लगे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (टीमों के अनुसार)

टीमखिलाड़ियों द्वारा रनएक्स्ट्रा रन सहित कुल रन
इंग्लैंड500,109531,863
ऑस्ट्रेलिया428,816452,035
भारत278,751295,833
वेस्टइंडीज270,429286,276
दक्षिण अफ्रीका218,108230,451
पाकिस्तान215,535227,636
न्यूज़ीलैंड208,994222,947
श्रीलंका155,171163,868
बांग्लादेश64,85068,635
ज़िम्बाब्वे50,86754,308
आयरलैंड3,7694,001
अफगानिस्तान3,4773,631

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लिश टीम की पकड़ मजबूत

गौरतलब है कि इस समय वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड सिर्फ 125 रनों पर ढेर हो गया. दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं. जो रूट अपने 36वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इंग्लैंड इस टेस्ट में मजबूत स्थिति में है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H