स्पोर्ट्स डेस्क- श्रीलंका में इन दिनों इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, ये सीरीज 3 टेस्ट मैच की है, जिसमें 2 मुकाबले हो चुके हैं। और दोनों ही मैच में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है, और इसी के साथ इंग्लैंड टीम ने श्रीलंका की धरती पर वो कर दिखाया, जो अबतक 17 साल तक इंग्लैंड नहीं कर सका था।

17 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीत

दरअसल इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ 17 साल बाद टेस्ट सीरीज में जीतने में कामयाब हो गई है। 3 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम साल 2001 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में जीतने में कामयाब हो सकी थी, लेकिन उसके बाद से श्रीलंका में इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी।

उसका सबसे बड़ा कारण ये भी था कि तब श्रीलंका टीम में कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गज क्रिकेटर हुआ करते थे, लेकिन जब से श्रीलंका टीम से संगकारा और जयवर्धने ने संन्यास लिया है, क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में श्रीलंका की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।

जो रूट की कप्तानी में कमाल

श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा इंग्लैंड टीम ने जो रूट की कप्तानी में किया है, सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट ने 124 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द  मैच से भी नवाजा गया।