स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां इंग्लैंड ने पेनाल्टी शूटआउट में मैच जीतकर इतिहास बना दिया, कोलंबया को 4-3 से हरा दिया। इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही अब इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में भी पहुंच गया है। जहां उसका मुकाबला स्वीडन से होगा।

इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराया

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सामने कोलंबिया की चुनौती थी, दोनों ही टीम मजबूत थीं, जैसा की मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद थी, हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। पहले तय समय और एक्स्ट्रा टाइम में मैच 1-1 से बराबरी पर ही रहा, कोई भी टीम जीत हासिल नहीं कर सकी, मैच में इंग्लैंड के केन ने पेनाल्टी के जरिए गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इंग्लैंड के कप्तान केन ने मैच के 57वें मिनट में ये कमाल किया। जिसके बाद मैच के 93वें मिनट में कोलंबिया के मिना ने गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया, और यहीं से एक बार फिर से मैच में जान आ गई, और मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंच गया।

पेनाल्टी शूट आउट में जीता इंग्लैंड

एक्स्ट्रा समय में भी इंग्लैंड और कोलंबिया के मैच का फैसला नहीं हो सका, जिसके बाद मैच पेनाल्टी शूटआउट में पहुंच गया, और वहां इंग्लैंड ने 4-3 से मैच अपने नाम कर लिया, और क्वार्टर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार

फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड पहली बार पेनाल्टी शूटआउट में जीता है। तो वहीं 12 साल बाद ऐसा हो सका जब वो वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर सका है। इससे पहले साल 2006 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचा था।