स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है, सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से शुरू होगा, जिस पर दुनियाभर की नजर है। मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा।
सीरीज पर सबकी नजर
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे और टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई, टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी, तो वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर ली, और अब टेस्ट सीरीज पर सबकी नजर है। क्योंकि इस बार टीम इंडिया भी पहले वाली टीम इंडिया नहीं है, बल्कि टेस्ट की नंबर-1 टीम है, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम के आंकड़े भारतीय टीम के खिलाफ अपने घरेलू सरजमीं पर बहुत मजबूत हैं, ऐसे में सबकी नजर इस बात पर लगी हुई है, क्या टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड दौरे में कुछ कमाल कर पाएगी, क्या आंकड़ों को पीछे छोड़ टीम इंडिया इंग्लैंड में नया इतिहास बना पाएगी, क्या विराट कोहली इंग्लैंड में अपने पुराने खराब रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए यहां बल्लेबाजी का नया रिकॉर्ड कायम कर पाएंगे, पिछले कुछ दिन से यही सवाल घूम रहे हैं, और इन सवालों का जवाब सीरीज के दौरान ही मिलेगा। वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया भी मौजूदा समय में बैलेंसिंग नजर आ रही है, और विराट कोहली भी पहले वाले कोहली नहीं हैं, बल्कि अब अनुभवी विराट कोहली हैं, जो दुनियाभर की पिच पर रन बना रहे हैं, और मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। इसके अलावा टीम में कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं जो अपने कमाल के खेल से बाजी पलटने का माद्दा रखते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े
वैसे देखा जाए तो इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया के आंकड़े कुछ सही नहीं हैं, आंकड़ों की बात करें तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 117 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 25 टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है, तो वहीं 43 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है जबकि 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच अबतक 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ 6 मैच में जीत मिली है, जबकि 30 मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी है, और 21 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की बात करें तो वहां की सरजमीं पर भारत आखिरी बार साल 2007 में तीन टेस्ट मैच की सीरीज 1-0 से जीतने में कामयाब हुआ था, इसके बाद साल 2011 में 4-0 से शिकस्त मिली थी और साल 2014 में भी 3-1 से शिकस्त मिली थी।