स्पोर्ट्स डेस्क– फीफा वर्ल्ड कप 2018 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और स्वीडन के बीच खेला गया, जिस पर दुनियाभर की नजर थी। क्योंकि जीतने वाली टीम सीधे सेमीफाइनल का टिकट कटाने वाली थी, तो वहीं हारने वाली टीम का टूर्नामेंट से टिकट कटने वाला था। दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला, और इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने कोई गलती न करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली, तो वहीं स्वीडन की टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं से खत्म हो गया।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम साल 1966 में एक बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चुकी है, और इस बार भी टीम पूरे लय में नजर आ रही है। पिछले 14 मैच से इंग्लैंड की टीम सिर्फ बेल्जियम से हारी है। बाकी किसी भी टीम से नहीं हारी है।ऐसे में इस टीम से उनके फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। स्वीडन के खिलाफ खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपना शानदार खेल दिखाया। और 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने अपना पहला गोल मैच के 30वें मिनट में ही दाग दिया। इस गोल के साथ ही स्टेडियम में खलबली मच गई, क्योंकि इंग्लैंड इस अहम मुकाबले में 1-0 से आगे हो गया था। ये गोल मैगुइरे ने दागा। इस गोल के बाद दोनों टीमों ने गोल दागने का प्रयास और तेज कर दिया। और इस दौरान स्वीडन को तो कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन मैच के 59वें मिनट में इंग्लैंड को एक और सफलता मिल गई, इस गोल के साथ ही इंग्लैंड की टीम मैच में 2-0 से आगे हो गई, ये गोल इंग्लैंड की ओर से डेले ने लगाया। और यही दो गोल मैच में निर्णायक साबित हुए, स्वीडन की टीम मैच में कोई भी गोल नहीं कर सकी, और टूर्नामेंट में उसका सफर यहीं से खत्म हो गया।