स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। जहां सीरीज का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, जिस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि ये टेस्ट सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। मैच साउथंपटन में खेला जाएगा, मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन में 3.30 बजे से शुरू होगा।

मौजूदा सीरीज अबतक
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में अबतक 3 मुकाबले हो चुके हैं। जहां सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की, तो वहीं सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है, हलांकि सीरीज में अभी भी इंग्लैंड 2-1 से आगे हैं, लेकिन सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया से अब बहुत उम्मीदें होंगी, क्योंकि सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली के अलावा भी कई बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं, ऐसे में अब साउथंपटन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि अगर भारतीय टीम को टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों को रन बनाने ही होंगे, क्योंकि टीम इंडिया के गेंदबाज सीरीज के शुरूआत से अपना काम कर रहे हैं, अगर सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को शिकस्त मिली है, तो भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन रहा है।

विराट कोहली के लिए विशेष प्लानिंग
मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की बल्लेबाजी पर दुनियाभर की नजर है, मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड में विराट कोहली जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, उसे देखने के बाद अब क्रिकेट के जानकार हर जगह कोहली की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भी विराट कोहली से बेहतरीन खेल की उम्मीद रहेगी। सीरीज में विराट कोहली अबतक टॉप स्कोरर हैं, विराट कोहली 3 मैच में अबतक 73.33 की औसत से 440 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को जीत मिली है तो विराट कोहली के शानदार बल्लेबाजी का भी अहम रोल रहा है, विराट कोहली को लेकर इंग्लैंड की टीम भी विशेष प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि अगर विराट कोहली को वो सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में रन बनाने से रोक देते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा, तो वहीं इंग्लैंड के लिए बड़ी सफलता।

साउथंपटन में पिच का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथंपटन के मैदान में खेला जाएगा, खबर के मुताबिक मैच की मुख्य पिच पर अभी हल्की घास बताई जा रही है, और अगर मैच से पहले पिच से घास नहीं हटाया जाता है तो एक बार फिर से पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है।