Mark Wood on Facing Rohit Sharma: इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ खेलते समय उन्हें सबसे ज़्यादा मुश्किल किस बल्लेबाज़ को गेंदबाज़ी करने में होती है। वुड के मुताबिक यह खिलाड़ी विराट कोहली नहीं बल्कि टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं।

वुड ने बताया कि जब रोहित फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है। शॉर्ट गेंद डालने पर भले ही आउट होने की उम्मीद रहती है, लेकिन अगर उस दिन उनका बल्ला चल पड़ा तो गेंदबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा, “कई बार मुझे लगा जैसे उनका बल्ला और चौड़ा होता जा रहा है।”

कोहली और पंत भी हैं चुनौती

वुड ने यह भी माना कि विराट कोहली और ऋषभ पंत को गेंदबाज़ी करना आसान नहीं है। कोहली के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा चौथे और पांचवें स्टंप की लाइन पर आज़माने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शायद ही कभी वहां गलती की हो। वहीं ऋषभ पंत को उन्होंने बेहद अप्रत्याशित बल्लेबाज़ बताया। वुड के मुताबिक पंत की नज़र बहुत तेज़ है और वे गेंदबाज़ की एक जैसी लय को तुरंत भांप लेते हैं। ऐसे में उन्हें रोकने के लिए लगातार रणनीति बदलनी पड़ती है, कभी धीमी गेंद, कभी बाउंसर और कभी यॉर्कर।

चोट से उबरकर वापसी की तैयारी

घुटने की चोट के कारण वुड भारत के खिलाफ हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहे थे। अब उनका लक्ष्य सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में डरहम की ओर से खेलकर एशेज से पहले पूरी फिटनेस हासिल करना है। रोहित और कोहली भले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन दोनों अब भी वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं, जबकि पंत टीम के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H