ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का रोमांच अब अपने अंतिम चरण में है। 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले, 30 जुलाई को भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़े संकेत भी दिए।

शुभमन गिल ने स्पष्ट किया कि अभी तक अंतिम प्लेइंग इलेवन तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “अभी हम पिच का मुआयना करेंगे और साथ ही पांच दिनों के मौसम को भी ध्यान में रखेंगे, उसके बाद ही आज शाम तक अंतिम फैसला लिया जाएगा।”
अर्शदीप को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
गिल ने बताया कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम के लिए तैयार रहने को कहा गया है। अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनका टेस्ट डेब्यू होगा। अर्शदीप अब तक भारत के लिए 9 वनडे और 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अब तक डेब्यू का इंतजार है। पिछला यानी चौथा टेस्ट वह चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। अगर अर्शदीप को मौका मिलता है, तो युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है।
गिल ने बुमराह को लेकर कही ये बात
इस बीच, सभी की नजरें जसप्रीत बुमराह पर भी टिकी हैं। शुभमन गिल ने उनके खेलने पर स्थिति साफ नहीं की, लेकिन संकेत दिए कि फैसला अंतिम समय पर लिया जाएगा। गिल ने कहा, “विकेट पर अभी काफी हरियाली नजर आ रही है। कल ही तय करेंगे कि बुमराह खेलेंगे या नहीं।”
3 मैचों में 14 विकेट झटक चुके हैं बुमराह
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अब तक तीन टेस्ट खेल चुके हैं और 26 की औसत से 14 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट भी लिए। हालांकि, दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर दोनों ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलने को मिलेंगे।
इस सीरीज में भारत को बराबरी के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अगर यह टेस्ट ड्रॉ भी होता है, तो इंग्लैंड 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा। ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत बुमराह के अनुभव पर दांव लगाएगा या फिर अर्शदीप को डेब्यू का मौका देगा। अब देखना होगा कि शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H