England vs India 3rd Test: लॉर्ड्स में आखिरी दिन एक बड़ा रिकॉर्ड बना है. इस मैच में बोल्ड होने वाले बल्लेबाजों की संख्या 14 हो गई. इसके साथ ही 25 सालों का इतिहास बदल गया है.

England vs India 3rd Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का रोमांच चरम पर है. टीम इंडिया 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बैकफुट पर आ गई है. चौथे दिन 58 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे. आखिरी दिन गिल सेना को 133 रन बनाना थे, लेकिन इंग्लैंड ने कमाल की बॉलिंग की और मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली है. 5वें दिन सबसे पहले ऋषभ पंत आउट हुए. उनके आउट होते ही लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचा गया है. साल 2000 के बाद यानी 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ इस मैदान पर एक ही मैच में 14 खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हुए हैं. यह अपने आप में खास रिकॉर्ड है.

लॉड्स एक ऐतिहासिक मैदान है. साल 2000 से लेकर अब तक यानी इन करीब 25 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ था कि एक मुकाबले में 14 बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हो जाएं, लेकिन इंग्लैंड भारत के बीच जारी तीसरे टेस्ट में यह कमाल हो गया. क्लीन बोल्ड होने वाले खिलाड़ियों में भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के प्लेयर शामिल हैं.

ये 14 खिलाड़ी हुआ क्लीन बोल्ड

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर पहली पारी में क्लीन बोल्ड हुए थे. फिर दूसरी इनिंग में जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर भी क्लीन बोल्ड हुए. वहीं टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में आकाशदीप, ऋषभ पंत बोल्ड हो गए. इस तरह कुल 14 खिलाड़ी इसी तरह पवेलियन लौटे.

दूसरी पारी में पंत ने किसने रन बनाए?

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 112 बॉल पर 74 रन किए थे. दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन बना पाए. इस सीरीज के 3 टेस्ट में उनके नाम अब 70.83 की औसत से 425 रन हो चुके हैं. खास बात ये है कि वो कप्तान गिल के बाद इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. लॉर्ड्स की दूसरी पारी में पंत के आउट होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में आ चुकी है.

मैच का हाल

खबर लिखे जाने तक भारत ने आखिरी दिन लंच तक 112 रनों पर 8 विकेट खो दिए हैं. अभी उसके लिए जीत को 81 रन और चाहिए हैं. उसके हाथ में सिर्फ 2 विकेट बचे हुए हैं. रवींद्र जडेजा 17 जबकि जसप्रीत बुमराह 0 पर नाबाद हैं. वहीं इंग्लैंड जीत से 2 विकेट दूर है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H