Jofra Archer Dismissed Rishabh Pant Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर जोफ्रा आर्चर ने मैनचेस्टर टेस्ट में एक कमाल की गेंद डाली, जिस पर ऋषभ पंत क्लीन बोल्ड हुए. उन्होंने इस जादुई गेंद से सभी को हैरान कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Jofra Archer Dismissed Rishabh Pant Video: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कितने खतरनाक गेंदबाज हैं इसका नजारा वो कई बार दिखा चुके हैं. सटीक लाइन लेंथ और आग उगलती गेंदबाजी से वो विरोधी टीमों की नींद उड़ा देते हैं. आर्चर के पास अच्छी खासी गति है, जिसके दम पर वो बल्लेबाजों का शिकार करते हैं. उनकी बॉल हवा से बातें करती हुई आती है और बल्लेबाज का काम तमाम कर देती है. कुछ ऐसा ही नजारा मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन दिखा, जब उन्होंने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत का विकेट लिया. आर्चर ने पंत को क्लीन बोल्ड किया.

आर्चर की एक घातक गेंद पड़कर अंदर आई और स्टंप को उखाड़ फेंका. पंत को हवा तक नहीं लगी और गेंद ने अपना काम कर दिया. यहां तक तो सही था, लेकि इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. आर्चर की इस गेंद का ‘जादू’ इस कदर था कि पहले तो स्टंप हवा उखाड़ा और हवा में गया, फिर जब जमीन पर आया तो खड़ा हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया है. यह एक तरह से जादू था, क्योंकि ऐसा नजारा शायद ही क्रिकेट के मैदान पर पहले कभी दिखा हो.

113वें ओवर की घटना

दरअसल, जोफ्रा आर्चर अपनी टीम के लिए पारी का 113वां ओवर डाल रहे थे, जिसकी तीसरी बॉल पर उन्होंने ऋषभ पंत को चारों खाने चित किया. तीसरी बॉल एंगल के साथ आई, जो ऑफ स्टंप को उखाड़ ले गई. पंत क्रीज पर पोज मारते रह गए. विकेट लेने के बाद आर्चर ने जोरदार अंदाज के साथ सेलिब्रेशन किया, क्योंकि पंत चोट के बाद भी मैदान पर आए थे और 54 रन बनाकर टीम इंडिया को 400 की तरफ ले जा रहे थे.

जोफ्रा आर्चर को मिले 3 विकेट

जोफ्रा आर्चर कुल मिलाकर मैनचेस्टर की दूसरी पारी में टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे. उनकी गेंदबाजी कमाल की थी. अपने 26.1 ओवर की बॉलिंग में उन्हें 3 विकेट मिले. इकॉनमी रेट 2.80 का था. तीन मेडन ओवर भी निकाले. आर्चर ने सेट खिलाड़ी ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए. 1-1 विकेट क्रिस वोक्स और लियाम डासन को भी मिला.

मैच का लेखा जोखा…

टीम इंडिया पहली बारी में 358 रन बना सकी है. कप्तान गिल फ्लॉप रहे. उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 58, केएल राहुल ने 46, जबकि साई सुदर्शन ने 61 रनों का योगदान दिया. पंत ने 54, शार्दुल ठाकुर ने 41 और सुंदर ने 27 रन बनाए और टीम मुश्किल से 358 तक पहुंच सकी. अब इंग्लैंड पहली पारी में बैटिंग कर रही है. उसने बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H