Team india: इस स्टार खिलाड़ी ने विदेश में 41 टेस्ट मैचों में 9 शतक लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वो 6 पारियों में 2 शतकों के दम पर 62.50 के औसत से 375 रन बना चुका है. आए जानते हैं आखिर कौन है ये धुरंधर.

Team india: क्रिकेट में आंकड़े सबकुछ बयां करते हैं. यही आंकड़े खिलाड़ी का हीरो और विलने बनाते हैं. आंकड़े एक ऐसी चीज हैं, जो पल भर में आपका पूरा करियर बता देते हैं. इन दिनों इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के साथ दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं. दोनों ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया था. शुभमन गिल नए कप्तान के तौर पर टीम को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में एक ऐसा स्टार खेल रहा है, जो मौजूदा टीम का मिस्टर भरोसेमंद है.

ये वही खिलाड़ी है, जिसने टेस्ट में अब तक 10 शतक जमाए हैं, इतने में 9 तो विदेशों में आए. मतलब चुनौतियों से भरी पिचों पर ये खिलाड़ी दीवार की तरह खड़ा हो जाता है और टीम के लिए बड़ी शांति से रन बनाता रहता है. ये कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं, जो 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.

भले ही टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है, लेकिन अनुभवी ओपनर केएल राहुल ने अपनी टेक्निक से सभी को खूब प्रभावित किया है. अब तक की 6 पारियों में 2 शतक और 62.50 की औसत से 375 रन बना चुके हैं. वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 6 बैटर्स में इकलौते टॉप-3 में बैटिंग करने वाले खिलाड़ी हैं. ये पहली बार नहीं है जब राहुल विदेशी सरजमीं पर घातक हुए हुए हैं. उनका करियर उठाकर देखें तो जब-जब उन्हें मौका मिला तब-तब राहुल विदेशों में बढ़िया खेले हैं.

घर में सिर्फ एक, जबकि विदेश में 9 शतक

दाएं हाथ के इस बैटर ने साल 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था तब से लेकर अब तको वो 61 मैच खेल चुके हैं. सिर्फ 20 मैच भारत में खेले, जबकि बाकी के 41 मैच वो विदेशों में खेले हैं. घर में खेले गए टेस्ट की 32 पारियों में 39.62 की औसत से सिर्फ 1149 रन किए, जिसमें 1 शतक और 10 फिफ्टी शामिल हैं, जबकि विदेश में खेले गए 41 मैचों में उन्होंने 2483 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 8 फिफ्टी निकलीं. ये आंकड़े बता रहे हैं कि राहुल विदेश में टीम इंडिया के लिए हमेशा मिस्टर भरोसेमंद साबित हुए हैं.

बड़ी टीमों के खिलाफ हमेशा बढ़िया खेला

राहुल ने अपने टेस्ट करियर में ज्यादातर रन बड़ी टीमों यानी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16-16 टेस्ट खेले, जिनमें क्रमश: 1330 और 894 रन बनाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 374, श्रीलंका के खिलाफ 354, बांग्लादेश 175 और अफगानिस्तान 54 रन ही किए. कमजोर टीमों के खिलाफ राहुल ने कम रन बनाए, जबकि मजबूत टीमों के खिलाफ राहुल हमेशा बढ़िया खेले हैं.

इस खास लिस्ट में नंबर 6 पर हैं राहुल

विराट-रोहित के संन्यास के बाद अब राहुल ही टीम में सीनियर बैटर हैं. इसलिए वो जिम्मेदारी से खेलते हैं. राहुल रेगुलर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. खराब फॉर्म सहित चोटों के चलते उनके साथ ऐसा हुआ. वो टीम से अंदर बाहर होते रहे. खास बात ये भी है कि विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने वाले टॉप 6 भारतीय प्लेयर की लिस्ट में राहुल का नाम भी है. सचिन जहां नंबर 1 पर हैं तो वहीं राहुल 10 शतकों के साथ नंबर 6 पर हैं.

राहुल के निशाने पर लक्ष्मण का रिकॉर्ड

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बचे हुए 2 मैचों में एक शतक और जमा देते हैं तो विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में वीवीएस लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर में 9 शतक विदेश में ठोके थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H