Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन जब टीम इंडिया पारी से हार से जूझ रही होगी, तब मैदान पर एक ऐसा खिलाड़ी उतरने वाला है, जो सिर्फ बल्ले से नहीं बल्कि अपने जज्बे से भी मुकाबला जीतने की ताकत रखता है नाम है.
Rishabh Pant: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा सीरीज का चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया पर हार का संकट है, क्योंकि पहले 3 दिन इंग्लैंड के नाम रहे. चौथे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट महज 0 रन पर खो दिए थे. इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी संभाली और खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे. भारत के ऊपर अभी भी 137 रनों की लीड है और उस पर पारी से हारने की खतरा है. अगर पांचवे दिन टीम को जरूरत पड़ी तो वो योद्धा मैदान पर उतरने को तैयार है, जिसका पैर टूटा हुआ है. आप समझ ही गए होंगे यहां बात ऋषभ पंत की हो रही है.
तैयार हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत जरूरत पड़ने पर आखिरी दिन टूटे पैर की परवाह किए बिना मैदान में उतरने को तैयार है. बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो ऋषभ पंत आखिरी दिन बल्लेबाजी जरूर करेंगे. उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा ‘मैच के आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे’. अगर टीम मुश्किल में फंसेगी तो पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेंगे.
पंत को कैसे लगी थी चोट?
दरअसल, इस मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की घआतक गेंद ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे पर लग गई थी, जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. डॉक्टर ने उन्हें छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है, लेकिन पंत ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया. दूसरे दिन वह शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद मैदान पर आए और चोट के बावजूद 54 रनों की जुझारू पारी खेली और टीम को 358 रनों तक पहुंचाया था.
आखिरी दिन फिर उतर सकते हैं पंत
अब जब मैच निर्णायक मोड़ पर है और टीम इंडिया 311 रनों की बढ़त से पीछे चल रही है, ऐसे में 5वें दिन शुभमन गिल (78) और केएल राहुल (87) के बाद सबकी निगाहें फिर ऋषभ पंत होंगी. सब के मन में यही सवाल है कि क्या पंत फिर से वही जज्बा दिखाएंगे? क्या वो टीम को पारी की हार से बचा पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होने वाला है.
टीम इंडिया पर हार का खतरा
अब सवाल ये है कि पंत की जरूरत क्यों पड़ सकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि मैनचेस्टर टेस्ट का आखिरी दिन ही बचा है. टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड उसे दूसरी पारी में ऑलआउट करके मैच जीतना चाहेगी. अब टीम इंडिया के सामने पूरा दिन बैटिंग करने की चुनौती होगी, क्योंकि वो पहली पारी के आधार पर अभी भई 137 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 358 र किए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कमाल की बैटिंग की और बोर्ड पर 669 रन लगाकर 311 रनों की लीड ली थी.
ऋषभ पंत की जरूरत क्यों?
311 रनों की लीड लेकर इंग्लैंड ने गिल सेना को बैटिंग के लिए बुलाया और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को आउट कर दिया. यहां से कप्तान गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट पर 174 रन बना लिए हैं. गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों से उम्मीद होगी कि वो ज्यादा से ज्यादा बैटिंग करें. मान लीजिए अगर ये दोनों आउट हो गए तो फिर पूरी जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर पर होगी. खासकर ऋषभ पंत की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि वो इस सीरीज में बढ़िया दिखे हैं.
असली योद्धा हैं ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पंत 4 मैचों में 479 रन बना चुके हैं. पहली पारी में चोचट के बाद भी वो बैटिंग के लिए उतरे थे और ये साबित कर दिया था कि उनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं. यही वजह है कि ऋषभ पंत का करियर सिर्फ शतकों और स्टंपिंग से नहीं, उनके जज्बे और जुझारूपन से भी याद किया जाएगा. सड़क हादसे से वापसी, फिर टेस्ट टीम में कमबैक और अब मैनचेस्टर में टूटी हड्डी के साथ बल्लेबाजी ये सब बताता है कि भारतीय क्रिकेट को सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, एक योद्धा मिला है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H