Team india: इंग्लैंड दौरे पर इतने लंबे वक्त के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखी घटना होने जा रही है. करीब 15 साल बाद टीम इंडिया 3 खिलाड़ियों के बिना टेस्ट खेलने उतरेगी.

Team india: टीम इंडिया को अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. यह दौरा रोहित-विराट के बिना होगा, क्योंकि दोनों संन्यास ले चुके हैं. इसलिए इस दौरे की चर्चा ज्यादा है. उनकी कमी कौन पूरी करेगा ये बड़ा सवाल है. इस दौरे पर सालों बाद कुछ ऐसा दिखेगा, जिसकी पिछले महीनों तक किसी ने कल्पना नहीं की थी. इस नजारे के तार 5055 दिन से जुड़ते हैं, जो करीब 14 साल लंबा वक्त है.

अगले महीने से शुरू होने वाले भारत और इंग्लैंड के दौरे पर ठीक उसी तरह की स्थिति बन रही है, जैसी 18 अगस्त 2011 को देखने को मिली थी. फर्क बस इतना है कि तब और अब के नाम अलग हो सकते हैं, लेकिन कहानी और स्थिति लगभग एक जैसी है. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या होने वाला है….

दरअसल, आज से ठीक 5055 दिन पहले की बात है. तारीख थी 18 अगस्त 2011. इस दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और ओवल के मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से 3 बड़े नाम गायब थे. ये नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रविचंद्रन अश्विन का था, उस मुकाबले में भारत को पारी और 8 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

14 साल बाद दिखेगा वही नजारा

अब 14 साल बाद यह नजारा एक बार फिर टीम इंडिया के साथ दिखने वाला है. 20 जून 2025 को टीम इंडिया जब हेडिंग्ले के मैदान पर पहला टेस्ट खेलने उतरेगी तो प्लेइंग 11 में रोहित, विराट और आर अश्विन नहीं होंगे, क्योंकि यह तीनों टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. इन तीनों के बिना ही इस सीरीज का मजा किरकिरा रहने वाला है. देखना होगा कि इस तिकड़ी की कमी कौन पूरी करेगा.

रोहित-विराट और अश्विन की तिकड़ी में क्या खास है?

रोहित, विराट और अश्विन के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास समानताएं भी दिखी हैं. तीनों ही खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. आखिरी टेस्ट तीनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. आखिरी बार यह तीनों दिग्गज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में नजर आए थे. इस दौरे पर भारत को 3-1 से सीरीज में हार मिली थी. इन तीनों के जाने के बाद भारतीय टीम में बड़ा खालीपन आ गया है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल (ENG vs IND)

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H