ENG vs IND: इंग्लैंड टूर पर टीम इंडिया के साथ गए 3 खिलाड़ी बदकिस्मत रहे. उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला. कप्तान गिल ने इन खिलाड़ियों को एक मौके के लिए तरसा दिया. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर अपना आखिरी मुकाबला ओवल में खेल रही है. सीरीज के इस आखिरी और अहम मुकाबले के लिए कप्तान शुभमन गिल ने टीम की प्लेइंग 11 में 4 बड़े बदलाव करने का फैसला किया है. ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. गिल के इस फैसले के बाद एक चीज तय हो गई कि पूरी सीरीज में 3 खिलाड़ी सिर्फ पानी पिलाते रहे.

5 टेस्ट मैचों के इस लंबे और उतार-चढ़ाव भरे टेस्ट अभियान के अंत तक तीन भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज सिर्फ डगआउट की सीट तक ही सिमट कर रह गई. कुलदीप यादव, अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह ये वो तीन चेहरे हैं, जो पूरे दौरे पर टीम के साथ तो रहे, लेकिन मैदान पर एक भी बार नजर नहीं आए. इन खिलाड़ियों की मेहनत, उम्मीदें और इंतजार सब कुछ सिर्फ नेट्स और ड्रेसिंग रूम में सिमट गया.

  1. अभिमन्यु ईश्वरन

घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन लिए ये इंग्लैंड टूर कुछ नया नहीं था. उम्मीद बहुत थी, लेकिन नतीजा वही पुराना. गिल की कप्तानी में टीम में युवा चेहरों को मौका मिला, लेकिन सलामी बल्लेबाज ईश्वरन को एक भी टेस्ट में आजमाने की जरूरत महसूस नहीं की गई. ये वही खिलाड़ी है, जिसने 27 शतक और 7000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका नहीं मिला.

  1. कुलदीप यादव

पूरे दौरे पर भारत की गेंदबाजी में धार की कमी चर्चा में रही. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को लगातार मौका मिला, लेकिन दुनिया के सबसे हुनरमंद wrist spinners में से एक कुलदीप यादव बेंच से बाहर न निकल सके. टेस्ट में 13 मैचों में 56 विकेट वाले कुलदीप को नजरअंदाज करना सिर्फ एक चयन नहीं, बल्कि रणनीतिक चूक कही जा सकती है. गिल ने इस दिग्गज स्पिनर को एक भी मौका नहीं दिया. शायद उनको खेलने का मौका मिलता तो सीरीज का नतीजा कुछ और हो सकता था, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.

  1. अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज वनडे और टी20 में खुद को साबित कर चुका है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जब उसे मौका मिलना तय माना जा रहा था, तभी अर्शदीप चोटिल हो गए. उनकी जगह डेब्यू मिला अंशुल कंबोज को. अर्शदीप के लिए यह सीरीज उम्मीदों और निराशा का कॉम्बिनेशन बन गई. आखिरी टेस्ट में जैसे-तैसे वो फिट हुए तो आकाशदीप को खिलाया गया. इस पूरी सीरीज ने इन तीन खिलाड़ियों को एक सीख दी है कि इंतजार की घड़ी क्रिकेट में सबसे लंबी होती है, और सपने कभी-कभी पानी की बोतल पकड़कर भी देखे जाते हैं.

पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (IND vs ENG)

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा

टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा (IND vs ENG)

कप्तान गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बढ़िया खेल दिखाया है, लेकिन वो 4 मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से पीछे है. पहला मैच भारत ने हारा था, जबकि दूसरे में जीत दर्ज की थी. तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीता और चौथा ड्रॉ रहा. अब आखिरी मैच ओवल में चल रहा है. जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. आखिरी टेस्ट में अगर उसे हार मिली तो वो 3-1 से सीरीज गंवा देगी, जबकि ड्रॉ होने पर भी उसे 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ेगी.