Gus Atkinson: इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे. 12 जुलाई 2024 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेला. इसी मैदान पर उन्होंने डेब्यू किया था. आखिरी मैच में एंडरसन ने 5 विकेट लिए. यह मैच जितना उनके लिए खास था, उतना ही युवा गेंदबाज गस एटिंकसन के लिए, जिन्होंने इस मैच से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. डेब्यू में ही 12 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने बताया कि वो जेम्स एंडरसन की कमी पूरी करने आए हैं.

एटकिंसन ने डेब्यू मैच में बनाया ये रिकॉर्ड

गस एटकिंसन लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते हुए 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट लिए हैं. सबसे पहले इस मैदान पर 1946 में इंग्लैंड के एलेक बेडसर गेंदबाज ने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 145 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे. फिर 1972 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी बॉब मैसी ने 137 रन देकर 16 विकेट चटकाने का काम किया था. इसके बाद अब सीधा 2024 में एटकिंसन ने 12 विकेट चटका कर एक नया कीर्तिमान रचा दिया है.

प्लेयर ऑफ द मैच बने गस एटकिंसन

गस एटकिंसन इंग्लैंड के ऐसे सातवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया हो. इस तरह डेब्यू मैच उनके लिए ड्रीम साबित हो गया है. एटकिंसन ने पहली पारी में 7 जबकि दूसरी पारी में विंडीज के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.

कौन हैं गस एटिंकसन

गस एटिंकसन क्रिकेट की दुनिया में एकदम नया चेहरा हैं. उनके पास अच्छी खासी गति है. 26 साल का ये लड़का दाएं हाथ से गेंदबाजी करता है. इंग्लैंड घरेलू क्रिकेट में गस एटिंकसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके दम पर उन्हें नेशनल टीम से बुलावा आया है. एटिंकसन को इंग्लैंड का फ्यूचर भी कहा जा रहा है, उनकी फिटनेस और सटीक लाइन लेंथ उन्हें खास बनाती है.