IND vs ENG Women: क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कुछ भी कहना मुश्किल है. हर मैच में कुछ ना कुछ ऐसा होता है, जो शायद रिकॉर्ड बुक में अपनी खास जगह बना लेता है. 16 जुलाई 2025 को टीम इंडिया जब इंग्लैंड में पहला वनडे जीती तो उसकी 2 खिलाड़ियों ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
IND vs ENG Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम विजय रथ पर सवार है. ये टीम आखिरी 12 में से 11 वनडे जीत चुकी है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मिली जीत बेहद खास रही. 257 रनों का टारगेट चेज करते हुए हरमनप्रीत कौर की सेना ने 4 विकेट से पहला वनडे जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टीम की ओपनर्स प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने मिलाकर पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. ये सिर्फ एक पार्टनरशिप नहीं, बल्कि महिला वनडे क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड था, जिसने सभी को चौंका दिया है.
टीम इंडिया के लिए प्रतीका रावल और मंधाना की जोड़ी अब तक हिट रही है. इस जोड़ी ने महज 12 पारियों में मिलकर 1,000 रन पूरे कर लिए हैं, खास बात ये है कि इस जोड़ी ने इस उपलब्धि को अब तक की किसी भी महिला ओपनिंग जोड़ी से सबसे बेहतरीन औसत (84.6) के साथ पूरा किया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने में सालों लग सकते हैं.
सबसे ज्यादा औसत के साथ 1 हजार रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल – 84.6 का औसत (भारत)
कैरोलीन एटकिंस और सारा टेलर – 68.8 का औसत (इंग्लैंड)
रेचल हेंस और एलिसा हीली – 63.4 का औसत (ऑस्ट्रेलिया)
टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस – 62.8 का औसत (इंग्लैंड)
बेलिंडा क्लार्क और लिसा केइटली – 52.9 का औसत (ऑस्ट्रेलिया)
मंधाना की नई पार्टनर का बल्ले से धमाका
जब शेफाली वर्मा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया, तब 24 साल की प्रतिका रावल को मंधाना के साथ ओपनिंग का मौका मिला. तब से यह खिलाड़ी कमाल किए जा रही है. रावल ने मौके को दोनों हाथों से थामा. अब तक खेले 12 वनडे मैचों में उन्होंने 51.27 के औसत से 674 रन बनाए हैं, जिसमें एक शानदार शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. वहीं मंधाना टीम की सीनियर प्लेयर हैं, वो 103 वनडे मैचों में 11 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 4501 रन बना चुकी हैं.
ये तो बस शुरुआत है…
मंधाना और रावल की जोड़ी ने जिस अंदाज में महिला वनडे क्रिकेट में दस्तक दी है, वो सिर्फ शुरुआत लगती है. अगर यही लय बरकरार रही, तो आने वाले सालों में यह जोड़ी न केवल भारत की बल्कि विश्व क्रिकेट की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ियों में गिनी जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H