स्पोर्ट्स डेस्क. एक विश्वविजेता खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फार्मेट्स को अलविदा कह दिया है. जिसकी जानकारी खुद खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. ये खिलाड़ी अपनी कप्तानी में अपनी टीम को वर्ल्डकप भी जिता चुका है.

बता दें कि, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया है. मार्गन के अचानक इस फैसले से फैंस के साथ क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है.

इस देश के लिए भी खेला क्रिकेट

ऐसे बहुत कम ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशल क्रिकेट खेला हो. लेकिन मार्गन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत आयरलैंड की टीम के साथ खेलकर की थी. आयरलैंड के बाद मॉर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए डेब्यू किया. इयोन मोर्गन अपने करियर में हमेशा से छोटे फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने 16 टेस्ट मैच ही अपने करियर में खेले.

सभी फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला

इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 वनडे में 13 शतकों के साथ 6957 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर मॉर्गन के वनडे क्रिकेट में 14 शतकों के साथ 7701 रन हैं. वहीं इयोन मोर्गन ने 126 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 76 जीते और इस दौरान उनके जीत का प्रतिशत 65.25 रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में ही इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप जिताया.