स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज इन दिनों जारी है, सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है, जहां टीम इंडिया को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार पदर्शन करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें दो खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी करने वाले बेन स्टोक्स सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे, उनकी जगह पर क्रिस वोक्स को जगह दी गई है, इसके अलावा मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मलान की जगह पर 20 साल के युवा स्टार ओली पोप को शामिल किया गया है।

पहले टेस्ट मैच में स्टोक्स

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने कमाल की गेंदबाजी की थी, मैच के दूसरी पारी में तो इन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे, तो वहीं पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे, दूसरी पारी में स्टोक्स ने लोकेश राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी का विकेट लिया था। एक तरह से देखा जाए तो टीम की जीत में अहम रोल अदा किया था, लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हैं।

स्टोक्स इसलिए टीम से बाहर

दरअसल खबर ये है कि 9 अगस्त से शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से स्टोक्स को टीम से इसलिए बाहर रखा गया है क्योंकि बेन स्टोक्स का कोर्ट में सुनवाई होना है, स्टोक्स पर मारपीट का एक मामला चल रहा है जिसकी सुनवाई ब्रिस्टल में इस सप्ताह के अंत में होनी है।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, एलिस्टर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जोश बटलर, ओली पोप, मोइन अली, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, सैम कुर्रान, जैमी पोर्टर