रायपुर। अभनपुर के भरेंगाभाटा चौक के पास सड़क किनारे 40 पेटी विदेशी शराब बरामद किया गया है. बाजार मूल्य लगभग ढाई लाख रुपये है. गैर जमानती प्रकरण धारा 34(2),59क,36 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास और प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है. मुखबिर की सूचना पर अभनपुर में भरेंगाभाटा चौक के पास पुराना धमतरी मार्ग में निर्माणधीन पुलिया के किनारे भारी मात्रा में शराब पड़ी थी.

सूचना के बाद आसपास की तलाशी के दौरान सड़क किनारे निर्माणाधीन पुलिया के पास 40 पेटियों में भरी प्रत्येक पेटी में 50 नग पाव कुल 2000 नग पाव प्रत्येक पाव 180 M L के कुल 360 लीटर गोवा स्परिट ऑफ स्मूथनेश फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश बरामद हुई अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59क,36 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया.

आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. प्रकाश में लाने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंग, अनिल मित्तल, आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर, अरविंद साहू, नेतराम सिंह राजपूत, मुख्य आरक्षक संतोष दुबे, देवी प्रशाद तिवारी, आरक्षक सुमित शर्मा साथ रहे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus