स्पोर्ट्स डेस्क। एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं और वो इन दिनों सुर्खियों में भी हैं, वजह है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सर्वे सर्वा बन सकते हैं.
द ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सर्वेसर्वा बन सकते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक स्ट्रॉस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ बन सकते हैं, खबरों के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने स्ट्रॉस से इस पद के लिए आवेदन करने को कहा है.
अच्छे अधिकारी के सारे गुण
दरअसल, एंड्रयू स्ट्रॉस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान तो रह ही चुके हैं, साथ ही अपनी कप्तानी में टीम को कई सफलताएं भी दिलाईं इसके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को भी संभाला था और उनके कार्यकाल में इंग्लैंड के खेलने का तरीका ही बदल गया, स्ट्रॉस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी साल 2015 से 2018 तक संभाला था, और फिर उसके बाद से इंग्लैंड की टीम में एक अलग ही बदलाव देखने को मिला, इंग्लैंड टीम ने पहली बार साल 2019 में वर्ल्ड कप जीता, इसके अलावा भी कई बड़ी एचीवमेंट हासिल की.
गौरतलब है कि कोरोनाकाल के शुरू होते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भी बिखराव शुरू हो गया, सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 फीसदी लोगों को नौकरी से निकाल दिया, और फिर उसके बाद उसके सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया, एक तरह से कहा जाए तो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में हाहाकार मच गया.
गौरतलब है कि अभी फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ के पद पर निक हॉकले हैं, हॉकले इस समय आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी भी हैं. जिस तरह की खबरें आ रही हैं कि एंड्रयू स्ट्रॉस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बागडोर संभाल सकते हैं, और अगर स्ट्रॉस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ बन गए तो वो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिशा और दशा को भी निर्धारित करते नजर आ सकते हैं.