English Premier League: ब्रिटन में इन दिनों इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल टूर्नामेंट की धूम है. दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इस खेल को देखने के लिए मैदान पर दर्शकों का हुजूम एकत्रित होता है, और मैच कांटे की टक्कर का हो तो फिर क्या कहने. रविवार को मैनचेस्टर (Etihad Stadium) में मेजबान मैनचेस्टर सिटी और टोटेनहैम (Man City vs Tottenham) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसका मैदान पर मौजूद दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. मैच में कुल छह गोल हुए लेकिन अंत में दोनों टीमों को 3-3 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटने को मजबूर होना पड़ा.

बता दें कि, टोटेनहैम के दक्षिण कोरियाई स्ट्राइकर सोन ह्यूंग-मिन (Son Heung-min) ने मैच के छठे मिनट में ही गोलकर टीम को बढ़त दिला दी लेकिन इसके तीन मिनट बाद ही उनके आत्मघाती गोल से स्कोर 1-1 से बराबर हो गया. मैनचेस्टर सिटी ने इसके बाद मैच के 31वें मिनट में फिल फोडेन (Phil Foden) और 81वें मिनट में जैक ग्रीलिश (Jack Grealish) के गोल से बढ़त बनाई लेकिन टीम इसे बरकरार नहीं रख सकी. जियोवानी लो सेल्सो (69वां) और डेजेन कुलुसेवोस्की (90वां) के गोल से टोटेनहैम मैच को बराबरी पर खत्म करने में सफल रहा.

गौरतलब है कि ड्रॉ रहे इस मुकाबले के बाद टोटेनहैम 14 मैचों में आठ जीत से 27 अंक के साथ अंक तालिका में 5वें जबकि मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैचों में नौ जीत और 30 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रविवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में तालिका में दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल ने फुल्हम को 4-3 जबकि शीर्ष स्थान की टीम आर्सेनल ने वुल्व्स को 2-1 से हराया. चेल्सी ने ईनजो फर्नांडीज के दो गोल की मदद से ब्रिगटॉन को 3-2 से हराया.

IPL 2024: Jofra Archer पर चला ECB का चाबुक, T-20 विश्वकप को देखते हुए बोर्ड ने खिलाड़ी को दी ये हिदायत…

किलियन एम्बाप्पे (22वें) और वितिन्हा (88वें) के गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग ‘लीग वन’ (Ligue 1 France) मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद ली हावरे (Le Havre AC) को 2-0 से शिकस्त दी. मैच के 10वें मिनट में पीएसजी के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा (Gianluigi Donnarumma) को रेड कार्ड दिखाए जाने के बाद पीएसजी को 80 से अधिक मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा. पीएसजी की यह लगातार 7वीं जीत रही और उसने तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम के नाम 14 मैचों में 10 जीत से 33 अंक है और वह दूसरे स्थान पर काबिज नीस से चार अंक आगे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus