रायपुर. दिवाली की साफ-सफाई में जुटी महिलाएं कई बार अपनी खूबसूरती का ख्याल भी नहीं रख पाती हैं, लेकिन त्योहारों में तो शायद हर महिला चाहती है कि उसकी रौनक किसी से कम न लगे. दिवाली से एक दिन पहले पड़ने वाला त्यौहार रूप चौदस, जिसे कि नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है और महिलाओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय भी है. इस दिन महिलाएं घर पर उबटन बनाकर अपनी त्वचा पर लगाती हैं. इससे न केवल उनका रूप निखरता है बल्कि चेहरे पर एक अलग ही चमक दिखाई देती है. आइए जानते हैं किस तरह आप घर पर उबटन बना सकती हैं और दमकता निखार पा सकती हैं.

बेसन का उबटन
बेसन का उबटन काफी लोकप्रिय है और अमूमन महिलाएं खूबसूरती निखारने के लिए इसका इस्तेमाल करती है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच सरसों का तेल और थोड़ा सा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. पूरे शरीर पर लगा लें फिर थोड़ी देर बाद नहा लें.


मसूर की दाल का उबटन
मसूर दाल का उबटन बनाने के लिए अंडे की जर्दी, नींबू का रस और कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें. रोज इसे अपने चेहरे पर लगाए और सूखने के बाद ठंडे पानी से साफ कर दें.


चंदन
खूबसूरती निखारने के लिए चंदन काफी अच्छा समझा जाता है. इस उबटन को बनाने के लिए चंदन पाउडर में एक चमच्च नींबू और टमाटर का रस मिक्स करके पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह से अपने चेहरे और गर्दन पे लगा लें, सूखने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें.


खीरा
उबटन के तौर पर आप खीरे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए खीरे को पीस कर उसे अपने चेहरे पर लगा लें, फिर उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद पानी से साफ कर दें. इससे आपकी त्वचा साफ और सुंदर दिखेंगी.


नींबू का रस
नींबू का रस भी उबटन के तौर पर त्वचा की सफाई करता है. इसका फेसपैक बनाने के लिए नींबू का रस शहद में मिक्स करके लगाने से भी त्वचा का रंग निखरता और कोमल होता है.


टमाटर
उबटन के तौर पर टमाटर के गूदे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. टमाटर का गूदा चेहरे और गर्दन पर रोज लगाने से त्वचा सुंदर और स्वस्थ बनेंगी. इसे लगाने के बाद इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें फिर गुनगुने पानी से साफ कर दें,इससे से रंग गोरा होगा.