रायपुर। रायपुर के टैगोर नगर स्थित पटवा भवन में चातुर्मास प्रवासित आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य मुनिश्री सुधाकर जी और मुनिश्री नरेश कुमार जी से वरिष्ठ स्थानकवासी संत तपस्वी शीतल मुनि जी महाराज का आध्यात्मिक मिलन हुआ। दोनों ओर से विशेष प्रमोद भाव व्यक्त किया गया। यह आध्यात्मिक मिलन सबके लिए मैत्री और प्रमोद भावना का कारक बना। विभिन्न परंपराओं में रहते हुए भी आपसी स्नेह, प्यार और अपनत्व का सूचक था।
मुनि सुधाकर ने पटवा भवन में शीतल मुनि महाराज का स्वागत करते हुए कहा, संतों का मिलन आध्यात्मिक उल्लास देता है। यह आध्यात्मिक मिलन आध्यात्मिक शक्ति का संचार करता है। हमें सभी परंपराओं के प्रति उदारता का भाव रखना चाहिए। हमारे मन में सबके प्रति गुणग्राहकता का भाव होना चाहिए।
मुनि श्री सुधाकर जी ने आगे कहा, शीतल मुनि जी तपस्वी संत हैं, आपकी साधना गहरी है। आज आपके उपवास और मौन होते हुए भी आप पटवा भवन आए, यह आपकी उदारता का परिचय है। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें