3D मूवी देखने का अलग ही मजा है. इसे देखने के लिए सिनेमा हॉल में जाकर सामान्य फिल्म के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन स्मार्टफोन और कंप्यूटर में भी बहुत ही आसानी से 3-डी मूवी देख सकते हैं. इसके लिए आपको मात्र 150 रुपए खर्च करके ऑनलाइन 3D चश्मा खरीदना होगा. इसके बाद आपको स्मार्टफोन में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा.

कंप्यूटर या लैपटॉप में बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता के भी फिल्म देख सकते हैं. इसके लिए वीएलसी प्लेयर होना बहुत जरूरी है. स्मार्टफोन और लैपटॉप में 3D प्रिंट में फिल्म देखने के लिए ऑनलाइन बाजार जैसे अमेजन से 3-डी चश्मा खरीदना होगा. आप सिनेमा हॉल में इस्तेमाल होने वाले चश्मे से स्मार्टफोन और लैपटॉप में 3-डी में फिल्म नहीं देख पाएंगे. Read More – थक जाओगे मूनगा के गुणों की विशेषता गिनते-गिनते, हर छत्तीसगढ़ी के दिल में बसता है इसके व्यंजनों का स्वाद …

स्मार्टफोन में ऐसे देखें 3-डी मूवी

  1. स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से DiMe 3D player डाउनलोड करें.
  2. आप यूट्यूब से भी 3D में फिल्म देख सकते हैं.
  3. यूट्यूब में जाकर 3D anaglyph Video सर्च करें.
  4. इसके बाद किसी भी फिल्म या वीडियो को 3-डी में देख सकते हैं.

कंप्यूटर या लैपटॉप में ऐसे देखें

  1. कंप्यूटर और लैपटॉप में 3-डी मूवी देखने के लिए सबसे पहले इसमें वीएलसी प्लेयर इंस्टॉल करें.
  2. 3-डी प्रिंट में फिल्म डाउनलोड करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर में ओला मूवी सर्च करें.
  3. इस वेबसाइट से आप किसी भी फिल्म को 3-डी प्रिंट में डाउनलोड कर सकते हैं. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

वीएलसी प्लेयर में करें ये सेटिंग

  1. 3D प्रिंट में फिल्म डाउनलोड करने के बाद वीएलसी प्लेयर खोलें.
  2. इस प्लेयर में 3-डी फिल्म को चला दें, इसके बाद टूल्स पर क्लिक करें.
  3. इफैक्ट्स एंड फिल्टर पर क्लिक कर सेटिंग में जाएं.
  4. इसके बाद वीडियो इफेक्ट पर क्लिक करें.
  5. अब आप वीएलसी प्लेयर में किसी भी फिल्म को 3D में देख सकते हैं.