एलजी बड़े साइज वाले दो नए स्मार्ट टीवी लेकर आया है. इन्हें खासतौर घर में ही सिनेमा हॉल का फील देने के लिए डिजाइन किया गया है. हम बात कर रहे हैं LG OLED evo B4 Series TV की. दोनों टीवी में Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. एलजी ने इन्हें इस साल की शुरुआत में CES में अपने शोकेस किया था. अब ब्रांड ने इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है.
ये टीवी इस महीने की शुरुआत में प्री-सेल के लिए उपलब्ध थे और अब बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. LG OLED evo B4 सीरीज के 65 इंच मॉडल की कीमत 13,999 युआन (लगभग 1,64,000 रुपये) है. वहीं, 77 इंच मॉडल की कीमत 19,999 युआन (लगभग 2,34,000 रुपये) है. इन्हें JD.com से खरीदा जा सकता है. चलिए एक नजर डालते हैं कीमत और खासियत पर…
LG OLED evo B4 Series TV के स्पेसिफिकेशंस
LG OLED evo B4 Series के ये टीवी दो साइज में आते हैं जिसमें 65 इंच का मॉडल, और 77 इंच का मॉडल शामिल है. टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. इनमें बेहतर कंटेंट व्यूइंग के लिए Dolby Vision का सपोर्ट है. साथ ही ये सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने के लिए Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं. इनमें LG का α8 AI ऑडियो, पिक्चर चिप लगा है. जिससे साउंड और इमेज क्वालिटी बेहतर होने का दावा किया गया है.
अन्य फीचर्स में 9.1.2 वर्चुअल सराउंड साउंड शामिल है. इनमें 100 प्रतिशत कलर एक्यूरेसी है और 100 प्रतिशत कलर गेमट सपोर्ट दिया गया है. गेमर्स के लिए भी कंपनी ने ध्यान रखा और बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए 0.1ms रेस्पोंस टाइम दिया है. ये webOS टीवी प्लेटफॉर्म पर रन करते हैं. इनमें कंपनी ने AI ब्लू लाइट रिडक्शन मोड दिया है. साथ ही इनमें FILMMAKER मोड भी मिलता है. टीवी में NVIDIA G-SYNC और AMD FreeSync Premium टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक