बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना (Sheikh Hasina) की सरकार जाने के बाद से बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस (Mohammed Yunus) वाली अंतरिम सरकार लगातार भारत को अपने तेवर दिखा रही थी. बांग्लादेश ने खुद भारत से दुश्मनी मोल ले ली है. दोनों देशो के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे है. इस बीच बांग्लादेश को अब इन सब का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अब घुटनों पर आती दिख रही है. बांग्लादेश को अपने देश के लिए आलू मंगवाने झुकना पड़ा. हाल ही में बांग्लादेश ने भारत (India) से 468 टन निर्यात आलू को दूसरे देशो से मंगवाया है.
बांग्लादेश भारतीय आलू की जगह जर्मनी, मिस्र, चीन और स्पेन से आने वाली आलू मंगवाने की योजना बना रहा है तो वहीं प्याज चीन, पाकिस्तान और तुर्की से खरीदनें के बारे में सोच रहा है .भारत से भेजे गए कुल 468 टन आलू गुरुवार शाम को जेसोर के बेनापोल लैंड पोर्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. मालगाड़ी से भेजे इस माल की खेप को शनिवार को उतारा जाएगा. लैंड पोर्ट पर सीएंडएफ एजेंट आलम एंड संस के नजमुल अरिफिन जॉनी ने कहा कि सीमा शुल्क निकासी (कस्टम क्लीयरेंस) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट शनिवार को बेनापोल कस्टम हाउस में जमा किया जाएगा.
उन्होनें आगे बताया कि सीमा शुल्क और रेलवे प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, माल की खेप को बेनापोल बंदरगाह या नोआपारा में उतारा जाएगा. इसके बाद आलू को ढाका और चटगांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा. आलू की इस खेप में आलू की 9,460 बोरियां है जिसकी कीमत 1,007,640 डाॅलर है. ये आलू भारत से आतिफ एक्सपोर्टर्स की ओर से निर्यात किया गया था.बांग्लादेश भारतीय आलू की जगह जर्मनी, मिस्र, चीन और स्पेन से आयातित आलू मंगवाने की योजना बना रहा है वहीं प्याज चीन, पाकिस्तान और तुर्की से खरीद सकता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक