भरत साहू सारंगढ़. कोसीर थाना क्षेत्र के रक्सा में एक युवती के घर जबरदस्ती घुसकर छे़ड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बदमाश युवकों ने पहले भी युवती का पीछा किया था. युवती के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छेड़छाड़ की शिकायत युवती ने थाने में दर्ज कराई है. बहरहाल पुलिस ने मामले में दो आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. युवती ने थाना कोसीर में शिकायत कर बताया कि गांव के ही ओम प्रकाश और सनतन दास उससे घर के भीतर घुसकर छेड़खानी की है. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ओम प्रकाश और सनतन दास को कई बार युवती डांट फटकार लगा चुकी है. फिर भी दोनों ने युवती का पीछा करना नहीं छोड़ा था. आरोपी युवती के घर पहुंचा और अंदर घुसकर युवती से छेड़खानी करने लगे. युवती की शिकायत पर कोसीर थाने में अपराध दर्ज कर अग्रिम विवेचना की जा रही है. बहरहाल आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है.