फिल्म ‘एम.एस. धोनी: दि अनटोल्ड स्टोरी’ (M.S. Dhoni: The Untold Story) ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस को बेहद पसंद आई थी. यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत समेत बाकी एक्टर्स की यादगार परफॉर्मेंस और नीरज पांडे के सधे हुए निर्देशन की वजह से इतनी खास बन पाई थी. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी.
दर्शकों ने फिल्म में सुशांत को यंग माही का रोल निभाते हुए देखा, जबकि स्कूल के दिनों की उनकी जिंदगी को दर्शाने के लिए एक्टर जीशान नदफ ने छोटे माही का रोल निभाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी थी. अब जीशान गबरू जवान बन गया है.
‘एमएस धोनी’ में निभाया था छोटे माही का रोल
उन्होंने पर्दे पर जिस तरह छोटे माही का रोल निभाया था, उससे लाखों लोग उनके फैन बन गए थे. उन्होंने अपने कैरेक्टर के साथ पूरा न्याय किया था. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने उनके अभिनय की तारीफ की थी. उन्होंने जब फिल्म में छोटे माही का रोल निभाया था, तब वे बच्चे थे.
जीशान को फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल
जीशान की अब की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं कि वे वही एक्टर हैं जिन्होंने छोटे माही का रोल प्ले किया था. नेटिजेंस उनकी तस्वीरों पर हैरानी जताते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट रहे हैं. एक नेटिजेन ने उन्हें गबरू जवान कहा.
कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके हैं जीशान
कई लोग यह बात हजम नहीं कर पा रहे हैं कि यह वही बच्चा है, जिसने फिल्म में धोनी के बचपन का रोल प्ले किया था. बता दें कि जीशान कई टीवी कमर्शियल में काम कर चुके हैं. वे फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं.