सुप्रिया पांडे,रायपुर। फिल्म सीटी मुंबई में बीती रात दादा साहेब इंटरनेशनल अवॉर्ड-2021 का आयोजन किया गया था. जहां अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म लक्ष्मी के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया.

इसे भी पढ़ें- कंगना और सुखदेव की लड़ाई में स्वरा भास्कर ने ली चुटकी, कहा- उम्मीद है जल्द ही एक और आइटम नंबर पेश करेंगी 

वही बेस्ट फिल्म के तौर पर तान्हाजी अनसंग वॉरियर को अवार्ड मिला. फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु को लूडो फिल्म के लिए सम्मानित किया गया. दीपिका को छपाक, अक्षय कुमार को फिल्म लक्ष्मी, क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – दिवंगत अभनेता सुशांत सिंह राजपूत को दिल बेचारा के लिए अवार्ड प्रदान किए गए. क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी को गिल्टी के लिए सम्मानित किया गया. छपाक फिल्म के लिए विक्रांत मैसी को बेस्ट ऐक्टर सपॉर्टिंग का किरदार निभाने के लिए अवार्ड दिया गया.

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है ड्रामा क्वीन राखी सावंत का पति कौन है… जानिए भारती सिंह ने क्या कहा ?

इन सितारों को भी मिला अवार्ड

  • बेस्ट वेब सीरीज- स्कैम 1992
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस सपॉर्टिंग रोल – राधिका मदान, अंग्रेजी मीडियम
  • बेस्ट ऐक्टर वेब सीरीज – बॉबी देओल आश्रम
  • बेस्ट ऐक्टर कॉमिक रोल – कुणाल खेमू, लूटकेस
  • टीवी सीरीज ऑफ द ईयर – कुंडली भाग्य
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस वेब सीरीज – सुष्मिता सेन, आर्या
  • बेस्ट ऐक्ट्रेस टीवी सीरीज – सुरभि चंदना नागिन 5
  • बेस्ट ऐक्टर टीवी सीरीज – धीरज धूपर नागिन 5
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री – धर्मेंद्र
  • परफॉर्मर ऑफ द ईयर – नोरा फतेही
  • फोटोग्रॉफर ऑफ द ईयर – डब्बू रत्नानी
  • स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर – दिव्या खोसला कुमार
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा – चेतन भगत
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री – अदनान सामी
  • एल्बम ऑफ द ईयर – तितलियां