मुंबई: मल्लिका शेरावत एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बनकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जल्द ही वह फिल्म RK/Rkay में नजर आने वाली हैं. फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ रजत कपूर नजर आएंगे. फिल्म RK/Rkay की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है.

दरअसल, RK/Rkay आरके नाम के निर्देशक पर आधारित फिल्म है. फिल्म में दिखाया गया है कि आरके अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी करते हैं. उसके बाद एडिट टेबल पर वह फिल्म उन्हें पसंद नहीं आती. उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है.

कुछ ही समय में निर्देशक की सोच सही हो जाती है. कुछ देर बाद डायरेक्टर को एक शॉकिंग कॉल आता है, तब यह पता चलता है कि जिस अभिनेता के साथ वह काम कर रहा था, उसने प्रोजेक्ट छोड़ दी है. कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.

RK/Rkay कब होगी रिलीज ?

फिल्म के बारे में रजत कपूर ने कहा कि ” RK/Rkay एक ऐसा विचार है जो लगभग 10 साल से मेरे साथ था. धीरे-धीरे यह अपने वर्तमान स्वरूप को खोजने के लिए विकसित हुआ है. यह एक पागल फिल्म है. यह अद्वितीय और मजेदार है. इसकी एक अलग परीक्षा है. मैं इसे अपने दर्शकों के साथ साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.”

फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा साई, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देश पांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म को खुद रजत कपूर ने लिखा है.

मल्लिका शेरावत और रजत कपूर की फिल्म
RK/Rkay को कई इंटरनेशनल फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है. कई जगहों पर इसकी तारीफ की गई है. अब यह फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसी कई जगहों पर दिखाया जा चुका है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus