नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे है. कभी दो रोटी के मोहताज नवाजुद्दीन काम के लिए भटकते थे, आज उनकी 94 करोड़ की नेटवर्थ है. जब लगातार 12 साल तक नवाजुद्दीन को काम नहीं मिला तब उनकी मां कहती थी कि 12 साल में तो कचरे के दिन भी बदल जाते है, तू तो इंसान है. तेरी किस्मत भी जरूर बदलेगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी का संघर्ष भले ही लंबा चला हो लेकिन आज अपने बेहतरीन अभिनय से भारत समेत कई देशों में पहचान बना चुके हैं, और अब वे हॉलीवुड की तरफ रुख कर रहे हैं.

Nawazuddin Siddiqui Birthday: चौकीदारी की फिर 'चोरी' और 'मुखबिरी'..ऐसे बदली किस्मत, आज फिल्मी दुनिया पर राज, इतनी संपत्ति...

Also Read – देश में 6जी की तैयारी शुरू… पीएम मोदी ने लॉन्चिंग को लेकर किया बड़ा ऐलान

Nawazuddin Siddiqui to play the lead in US indie film Laxman Lopez

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अमेरिकन फिल्म “लक्ष्मण लोपेज” के जरिए अपना हॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार है. फिल्म लक्ष्मण लोपेज में नवाज मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरु हो जाएगी. नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कहा कि स्टार्टर्स के लिए क्रिसमस थीम पर आधारित फिल्म पर काम करना कुछ अलग करने का मौका है. फिल्म के निर्देशक रोबर्टो का कहना है कि जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो लक्ष्मण लोपेज के किरदार के लिए मेरे दिमाग में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का ख्याल आया… बता दें कि नवाजुद्दीन इससे पहले आखिरी बार टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 में नजर आए थे. अभी उनके पास टीकू वेड्स शेरु, बोले चुड़ियां, और जोगीरा सारा रा रा जैसे कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं.

Nawazuddin Siddiqui credits 'struggling' days for success today