नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी का एक बार फिर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दीपिका और शिल्पा रोबोट डांस करते नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस भी वीडियो को खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस एक ही मंच पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: मुंबई ‘खत कांड’: ठाकरे सरकार पर बरसी कंगना रनौत, ट्वीट कर कही यह बड़ी बात
दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. दोनों के पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. अब पादुकोण और शिल्पा का थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों एक्ट्रेस एक ही मंच पर डांस कर रही हैं. वीडियो सुपर डांसर शो का है, जिसमें दीपिका अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंची थीं.
दीपिका पादुकोण और शिल्पा ने शो में दर्शकों की डिमांड पर एक साथ डांस किया. दोनों अभिनेत्री ‘नगाड़े संग ढोल बाजे’ सॉन्ग में रोबोट डांस कर रही हैं. दीपिका गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. शिल्पा शेट्टी भी पिंक ड्रेस में नजर आईं. दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस ‘छपाक’ फिल्म में नजर आई थीं.
फिल्म ’83’ और ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं दीपिका
बता दें कि दीपिका जल्द ही फिल्म ’83’ और ‘पठान’ में भी नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हैं. उनकी इस फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. दीपिका बाहुबली प्रभास के साथ भी नजर आने वाली हैं.
‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं शिल्पा
शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मीजान जाफरी और परेश रावल मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘निकम्मा’ में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.
13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन फिल्मों के जरिए 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने डांस वीडियो और ग्लैमरस स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं.