छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का जोश और उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने आज भर्ती स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया.
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आयोजित राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का जोश और उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. महासमुंद लोकसभा सांसद रूप कुमारी चौधरी ने आज भर्ती स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अभ्यर्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए देश सेवा का महत्वपूर्ण अवसर बताया और चयन प्रक्रिया में धैर्य, अनुशासन व आत्मविश्वास बनाए रखने की बात कही.


10 जनवरी से शुरू हुई यह भर्ती रैली 23 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें प्रदेशभर से करीब 9 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. इस रैली के माध्यम से 1500 से अधिक अग्निवीर पदों पर भर्ती की जा रही है.
स अवसर पर पूर्व विधायक रंजना साहू, एसडीएम पीयूष तिवारी और नगर निगम उपायुक्त पी.सी. सार्वा सहित सेना के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे
10 साल बाद जिले को मिला गौरव
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस आयोजन को जिले के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “लगभग एक दशक के लंबे अंतराल के बाद धमतरी में राज्यस्तरीय सेना भर्ती रैली का आयोजन होना गर्व का विषय है।” स्थानीय युवाओं को सेना में भेजने के लिए जिला प्रशासन ब्लॉक स्तर पर नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर भी चला रहा है, जहाँ पूर्व सैनिक युवाओं को तराश रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने भर्ती रैली को सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताते हुए युवाओं से अनुशासन और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


