रोहित कश्यप, मुंगेली. पास मिलेगा क्या? कुछ इसी तरह का कॉल इन दिनों आयोजन समिति के लोगों के पास लगातार आ रहा है. दरअसल पहली बार मुंगेली के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 30 अप्रैल को युवा सम्राट कवि डॉ. कुमार विश्वास का भव्य कवि सम्मेलन होने जा रहा है. अब कार्यक्रम के लिए बहुत ही कम समय बचा है. यही वजह है कि लोगों का फोन अब पास के लिए घनघनाने लगा है.
इसे भी पढें – मुंगेली में 30 को कवि सम्मेलन : कुमार विश्वास को सुनने उमड़ेगी भीड़, फ्री पास चाहिए तो इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क…
डॉ. कुमार विश्वास के कार्यक्रम के लिए लोगों में भारी उत्साह है. कौन आम, कौन खास हर वर्ग में इन दिनों कुमार विश्वास के कार्यक्रम को लेकर खुमारी देखी जा रही है. इधर आयोजन समिति के नंबर पर लोग संपर्क कर पास ले रहे हैं. बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन फ्रेंड्स क्लब व द ग्रेट चेम्बर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में सीएम समेत कई मंत्री होंगे शामिल
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दर्जनभर मंत्रियों का भी कार्यकम में आगमन हो रहा है. इस कार्यक्रम के डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट काम है. कार्यकम के संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में पास जारी किया जा रहा है. इस लिहाज से भीड़ भी ऐतिहासिक रहेगी. इसके अलावा दर्शकों के लिए बकायदा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है. इधर कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है. इस लिहाज से आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य लगातार कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर व्यवस्था सुदृढ करने और कार्य्रकम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक