AMU Entrance Exam Date 2025-26. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके अलावा खास बात ये है कि अब प्रवेश प्रक्रिया में भी बड़े बदलाव किया गया है. जिसके तहत अभ्यर्थी अब ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत 31 जनवरी से शुरू होगी. वहीं 7 फरवरी तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरे जा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन में 8 फरवरी से 11 फरवरी तक संशोधन किया जा सकता है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जहां पहले केवल ऑफलाइन प्रक्रिया से ही प्रवेश होता था. लेकिन अब ये प्रक्रिया ऑनलाइन होने से छात्र-छात्राओं को इसका फायदा मिलेगा. अब अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकेंगे. इतना ही नहीं फॉर्म में गलती को सुधारने के लिए भी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रक्रिया ही अपनाएंगे. विश्वविद्यालय ने सहुलियत देते हुए अब यूनिवर्सिटी के कैंपस के अलावा भी दो नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं. अब मल्लमपुरम और मुर्शिदाबाद, किशनगंज में भी परीक्षा होगी.

इसे भी पढ़ें : ‘कानून के रखवालों लड़कों को भी समझो…’, मरने पहले संविदाकर्मी ने लिखा सुसाइड नोट, कहा- हर लड़का गलत नहीं होता

अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए घोषित प्रवेश परीक्षा तिथि

  • बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इंटरनेशनल स्टडीज- 9 अप्रैल
  • बीएससी (ऑनर्स) कृषि (वित्तविहीन)- 13 अप्रैल
  • बीएससी (ऑनर्स) विज्ञान, जीव विज्ञान, बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) कला, सामाजिक विज्ञान- 13 अप्रैल
  • बीएससी-डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स- 16 अप्रैल
  • बीएएलएलबी- 20 अप्रैल
  • बीएससी नर्सिंग- 22 अप्रैल
  • डिप्लोमा इंजीनियरिंग, सीनियर सेकेंडरी स्कूल विज्ञान, सीनियर सेकेंडरी स्कूल (मानविकी, वाणिज्य), ब्रिज कोर्स- 27 अप्रैल