रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट बैठक में जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क को आधा करने निर्णय लिया था. सोमवार को वन विभाग ने संशोधित प्रवेश शुल्क की सूची जारी कर दी है. बता दें कि अब प्रवेश शुल्क आधा होने से नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी की सैर आम लोग भी कर सकेंगे. पहले यहां एक खास आय वर्ग के लोग ही पहुंच पाते थे.
नई सूची के मुताबिक 12 वर्ष से कम और दिव्यांग के लिए प्रवेश शुल्क निशुल्क रहेगा. 18 वर्ष से ऊपर के लिए नान एसी बस में घूमने पर100 रुपए व एसी बस के लिए 150 रुपए देना होगा. 12 से 18 वर्ष तक के लिए नान एसी 25 रुपए व एसी बस के लिए 50 रुपए रखा गया है.
नंदनवन चिडियाघर के लिए संशोधित प्रवेश शुल्क
18 वर्ष से ऊपर के लिए 50 रुपए, 12 से 18 वर्ष तक 25 रुपए है. 12 वर्ष से कम व दिव्यांग के लिए प्रवेश निशुल्क होगा.
पहले का प्रवेश शुल्क
पहले जंगल सफारी में नान एसी बस के लिए टिकट 200 रुपए व एसी बस के लिए 300 रुपए थी. जंगल सफारी में छह साल तक के बच्चों के लिए प्रवेश नि:शुल्क था, लेकिन 6 से 12 साल के बच्चों के लिए नान एसी बस का टिकट 50 और एसी बस का 100 रुपए निर्धारित थी.
देखिये सूची-