रायपुर. आंत्रप्रोन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ के उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, दो केटेगरी में दिए जाने वाले अवार्ड के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा. अवार्ड सेरेमनी 4 मई को रायपुर में आयोजित किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ चेप्टर की ओर से रमेश अग्रवाल, प्रशांत धाड़ीवाल, अमित अग्रवाल, पंकज शारडा व आनंद सिंघानिया ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वामित्व और नवाचार उद्यमियों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. दो केटेगरी में दिए जाने वाले अवार्ड में पहला व्यक्तिगत श्रेणी में होगा, जिसमें तीन अवार्ड दिए जाएंगे, दूसरा कंपनी स्तर पर होगा, जिसमेंपांच अवार्ड रखे गए हैं. पंजीयन के लिए सारी जानकारी आंत्रप्रोन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन (ईओ) के वेबसाइट पर उपलब्ध है.

बताया कि इस आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि छत्तीसगढ़ के उद्यमियों ने कितना व्यवसाय और कितना विकास किया है, नये उद्यमियों की स्थिति क्या है, व्यवसाय के संचालन के लिए कुशल नेतृत्व की क्षमता कितनी है, इसमें कहां तक वे सफल रहे, सामाजिक दायित्वों का कहां तक निर्वहन किया है, कार्पोरेट प्रशासन और स्थिरता के क्षेत्र में उनका क्या योगदान रहा है, यह सब कुछ उनके द्वारा दी गई जानकारी से सामने आएगा. इससे एक-दूसरे की सफलता व कमियों को जानने का अवसर भी मिलेगा.

31 मार्च तक प्राप्त आवेदनों का देश के चुनिंदा एक्सपर्ट आंत्रप्रोन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा तय बिंदुओं पर आंकलन करेंगे और इनमें से जो सबसे बेस्ट होगा, उन्हे अवार्ड प्रदान किया जाएगा. इसके लिए 4 मई को रायपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित किया जाएगा. इस अवसर पर देश के ख्यातिनाम उद्योगपतियों का संबोधन भी होगा.

जानिए आंत्रप्रोन्योर्स ऑर्गेनाइजेशन के बारे में

आंत्रप्रोन्योर्स संगठन (ईओ) एक वैश्विक और गैर लाभकारी संगठन है, जिसके साथ 13000 से भी अधिक इंटरप्रेनर्स जुड़े हुए हैं, और संगठन का कामकाज 181 चेप्टर के माध्यम से 57 देशों में फैला हुआ है. सन् 1987 में स्थापित ईओ अग्रणी आंत्रप्रोन्योर्स को सीखने एवं बढऩे के लिए उत्प्रेरक के तौर पर काम करता है, जिससे वे ना सिर्फ व्यवसाय बल्कि उससे परे भी बेहतर सफलता हासिल कर सकें.