वाराणसी. काशी स्थित बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सूचना है. मंदिर में आज से तीन द्वार बंद कर दिए गए हैं. अब इस गेट से भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार गंगा के बढ़ते जलस्तर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

गाइडलाइन के मुताबिक ललिता घाट के गंगा द्वार, सिल्को द्वार, सरस्वती द्वार से श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इसके अलावा 12 अगस्त को पड़ने वाले चौथे सोमवार को ध्यान में रखते हुए भी निर्णय लिया है. इस दिन मंदिर में कोई प्रोटोकॉल मान्य नहीं होगा. ना ही किसी कार्ड या पास के जरिए कोई विशेष कतार की सुविधा दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : International Trade Show : योगी सरकार करेगी ट्रेड शो का आयोजन, प्रदेश के उद्यमियों और कारीगरों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलेगी जगह

इस गेट से होगा प्रवेश

ऐसे में श्रद्धालु ज्ञानवापी स्थित गेट नंबर 4 और नंदू फारिया गेट नंबर 4ब से प्रवेश करेंगे. वहीं सावन का चौथा सोमवार होने के चलते भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे गोदौलिया-मैदागिन मार्ग से विश्वनाथ मंदिर की ओर जाएं. वहां से जहां कतार दिखाई दे वहीं खड़े हो जाएं. ज्ञानवापी से सीधे मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.