कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते हैं। लेकिन इस बार ऐसा कुछ हुआ कि भ्रष्टाचार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल, शहर में बन रहे भव्य एंट्री गेट के एक हिस्से की दीवार भरभराकर गिर गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ग्वालियर के सभी प्रवेश द्वार को ऐतिहासिक किले की थीम पर बनाकर सुंदर और भव्य रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भिंड से ग्वालियर प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है। लेकिन शुक्रवार को अचानक इसके एक हिस्से की दीवार गिर गई। 

बता दें कि स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन इसका निर्माण करवा रही थी। ऐसे में शुभारंभ से पहले ही इस तरह की घटना के बाद इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H