बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का काफी पूराना नाता रहा है. कभी शादी को लेकर तो कभी किसी फिल्म में कोई प्लेयर के दिखने को लेकर अक्सर दोनों ही जगत आपस में जुड़ते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान Rohit Sharma एक मूवी में नजर आने वाले हैं. अब क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रोहित झंडे गांड़ते हुए नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है.
इस मूवी में नजर आएंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज Rohit Sharma क्रिकेट की पिच के बाद बहुत जल्द फिल्म में नजर आने वाले हैं. दरअसल, इसकी सूचना खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. Rohit Sharma की इस फिल्म का नाम ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ है. फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन में रोहित शर्मा ने लिखा है कि नर्वस महसूस कर रहा हूं, एक तरह का डेब्यू है. इस फिल्म का प्रोडक्शन ओशिम करने जा रहा है.
बता दें कि रोहित शर्मा इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा. इस फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma के साथ साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस और नेशनल क्रश Rashmika Mandanna भी अहम किरदार में नजर आ सकती हैं.
रोहित शर्मा के साथ दिखेंगी Rashmika Mandanna
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने फिल्म पुष्पा मूवी में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था. रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके द्वारा शेयर किए फोटोज फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं. हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का पोस्टर शेयर किया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा मूवी में रश्मिका मंदाना के हीरो तो नहीं बनने वाले हैं? इन दोनों के अलावा कपिल शर्मा, सौरव गांगुली भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2022: बांग्लादेश और श्रीलंका में आज हारने वाला बाहर होगा …
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान Rohit Sharma तीनों ही फॉर्मेट में खतरनाक बैटिंग के लिए फेमस हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. रोहित शर्मा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताया हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने चार शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 45 टेस्ट मैचों में 3137 रन, 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. वहीं, 134 टी20 मैचों में 3520 रन बनाए हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक