लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू ने आज लोकसभा में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली है। आपको बता दें कि आज लोकसभा में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है।


गौरतलब है कि राज्यसभा में तो आम आदमी पार्टी के कई सांसद हैं। भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा में कोई भी सांसद ”आप’ का नहीं रह गया था।

पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली से आम आदमी पार्टी का कोई भी सांसद निर्वाचित नहीं हो सका था। वहां पर सभी सातों सीटों पर भाजपा की जीत हो गई थी।

अब जालंधर उप-चुनाव जीतने के बाद लोकसभा में ”आप’ का इकलौते सांसद के रूप में सुशील रिंकू को अपनी भूमिका निभानी होगी।