नासिर बेलिम, उज्जैन। नए साल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) आने वाले भक्तों के लिए महाकाल प्रबंधन कमेटी ने नई गाइडलाइ जारी की है। 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही नंदीहॉल में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में नववर्ष 2022 के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 दिसम्बर से 3 जनवरी तक (5 दिन) महाकाल के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान सिर्फ पूजा में सम्मिलित होने वाले पुजारी / पुरोहित / प्रतिनिधि / कर्तव्यरत कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति का गर्भगृह और नंदीहॉल में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, मंदिर समिति के कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 30 दिसम्बर 2021 से 3 जनवरी 2022 05 दिन तक मंदिर के पुजारी/पुरोहित/कर्मचारियों को छोड़कर श्रद्धालुओं का प्रवेश गर्भगृह में प्रतिबंधित रहेगा। श्रद्धालु नंदीमंडप के पीछे गणेशमण्डप के बेरिकेड्स से श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ेःBIG NEWS: कलेक्टोरेट में महिला लेकर पहुंच गई ज्वलनशील पदार्थ, उसके बाद उठाया ये कदम, देखिए Video
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक