Bihar News: 12 फरवरी को प्रयागराज में कुम्भ स्नान करने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूपी पुलिस ने सीमा पर बिहार की तरफ से जाने वाले बड़े वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम को रोक लगा दी है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

जाम की समस्या हुई गंभीर 

कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि चंदौली के एएसपी विनय कुमार ने उन्हें इस आशय की जानकारी दी है. कर्मनाशा बॉर्डर पर यूपी पुलिस द्वारा वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा देने से जाम की समस्या गंभीर होगी.

बॉर्डर पर ही रोके गए वाहन 

बता दें कि जिले के मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरे नेशनल हाईवे पर जाम का सिलसिला सोमवार को 6वें दिन भी जारी रहा. इसी बीच सोमवार को यूपी के चंदौली जिले के प्रशासन ने कैमूर पुलिस को यह जानकारी दी कि शाम 5 बजे के बाद बिहार से यूपी जाने वाले सभी बड़े वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले में आरोपी छात्र गिरफ्तार, इस दिन लूटी थी आबरू