सात साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी सितारों को बॉलीवुड पर लगाए गए बैन की एक याचिका को खारिज कर दिया है. यह बैन 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना पर बड़ा आतंकी हमला किए जाने के बाद किया गया था. बता दें कि इस घटना में कई जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी.
उल्लेखनीय है कि यह याचिका को एक सिने कर्मी की ओर से दायर की गई थी. याचिका में सूचना और प्रसारण मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने और वीजा देने पर रोक लगाने के लिए उचित अधिसूचना जारी करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. सात साल बाद अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी सितारों को बैन किए जाने की एक याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले से यह लग रहा है कि पाकिस्तानी सितारे एक बार फिर बॉलीवुड में काम कर सकते हैं. खबर है कि न्यायमूर्ति सुवील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि इस याचिका में कोई योग्यता नहीं है. इस तरह कोर्ट ने पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगाने से इनकार कर दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक