कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश की राजनीति में सांप और नेवले वाले बयानों के बाद अब अजगर, मगरमच्छ और हिप्पो की एंट्री हो गई है। जी हां… पिछोर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पिछोर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की तुलना अजगर, मगरमच्छ और हिप्पो से की है।

इस तुलना के पीछे प्रीतम लोधी का आरोप है कि लंबे समय तक पिछोर सीट पर कांग्रेस के विधायक के रूप में केपी सिंह काबिज रहे और उन्होंने किसानों का हक छीनकर नहर बनाने सहित अन्य कामों में करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। यही वजह है कि उन्होंने तीनों की तुलना अजगर, मगरमच्छ और हिप्पो से की है।

सड़े अंडे, टमाटर से स्वागत करेंगे लोग: BJP विधायक

दरअसल भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि पिछोर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय तक करोड़ों के भ्रष्टाचार हुए हैं। जिसके चलते लंबे अरसे तक कांग्रेस के विधायक रहे केपी सिंह भ्रष्टाचार के अजगर बन चुके हैं। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मगरमच्छ और इन सब के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हिप्पो हो गए हैं। अब वक्त आ गया है कि इन सभी के भ्रष्टाचार को देखते हुए चिड़ियाघर की जगह चंबल की गहराइयों में इन सभी को दफन कर दिया जाए। यदि यह तीनो पिछोर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे तो किसान और लोग इनका सड़े अंडे, टमाटर से स्वागत करेंगे, उनके गले में सड़े अंडे और टमाटर की माला पहना देंगे।

कांग्रेस ने मुझे भी किया था ऑफर

साथ ही प्रीतम लोधी ने विधानसभा चुनाव से जुड़ा भी एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी में पद रेवड़ी की तरह बांटते हैं। वहां पार्टी ज्वाइन करो और कोई भी पद देने का ऑफर दिया जाता है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें भी ऑफर दिया गया था। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें ऑफर दिया था कि आपको पद और एक हेलीकॉप्टर दिया जाएगा। आप हमारी पार्टी ज्वाइन कर लीजिए, आपको पार्टी स्टार प्रचारक भी बनाएगी और आप हेलीकॉप्टर से पूरे देश में भ्रमण करना, लेकिन मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और सिपाही हूं, इसलिए पार्टी के साथ खड़ा रहा और पार्टी के लोगों ने ही मुझे विधायक बनाया है। उनके भ्रष्टाचार के चलते केपी सिंह सहित अन्य लोगों को जेल जरूर जाना चाहिए।

चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हैं: प्रीतम लोधी

प्रीतम लोधी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के उस बयान पर भी बयान दिया है, जिसमें डॉ गोविंद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अपने ही संविधान के विपरीत गई और 500 से 1000 लोगों की कार्यकारिणी बनाई, जिसका नुकसान हुआ है। इस पर प्रीतम लोधी ने कहा कि यह सभी लोग चंबल की गहराइयों में दफन हो चुके हैं। इनमें कितनी भी जेसीबी लगाओ यह बाहर निकलने वाले नहीं है। इनकी प्रदेश और देश में कोई भी सीट नहीं आने वाली है। खिसियानी बिल्ली खम्मा नोंचे जैसी स्थिति हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी अंगूर के लिए उचकने वाली लोमड़ी जैसी हो चुकी है। जब वह नहीं मिलेगा तो कहने लगेंगे की अंगूर खट्टे हैं। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। यह खत्म हो चुकी है आने वाले 25 साल तक ढूंढने पर भी यह मिलने वाली नहीं है।

BJP विधायक के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

वहीं प्रीतम लोधी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ राम पांडे का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह जी गोविंद सिंह, केपी सिंह के ऊपर प्रीतम लोधी द्वारा जो उंगलियां उठाई गई हैं, वह साबित करती हैं कि शिवराज सरकार के समय कानून व्यवस्था ठीक नहीं थी। मोहन यादव की 6 महीने की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। यहां तक की उमा भारती की सरकार के समय भी कानून व्यवस्था ठीक नहीं थी, इसलिए कभी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वयं प्रीतम लोधी जी के ऊपर 7 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रीतम लोधी जी कुछ भी कह सकते हैं, वह भागवत आचार्य को भी अपशब्द कह चुके हैं। इस समय उनका और भारतीय जनता पार्टी का घमंड और अहंकार चरम पर है, आने वाले समय में उनका यह अहंकार और घमंड जल्द ही टूटेगा।

28 मई को पिछोर में बड़ा प्रदर्शन

गौरतलब है कि प्रीतम लोधी ने बताया है कि पिछोर विधानसभा में 28 मई को बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। क्षेत्रीय किसान और लोगों के जरिए पिछोर विधानसभा क्षेत्र में नहर सहित अन्य विकास कार्यों के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। खास बात यह भी बता दे कि कई दशकों के बाद मध्य प्रदेश की पिछोर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है,कांग्रेस के कद्यावर नेता पूर्व मंत्री रहे केपी सिंह अंगद के पैर की तरह इस सीट पर विधायक बनकर जमे हुए थे, लेकिन बीजेपी के प्रीतम लोधी ने उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान हराया था और वह विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद लगातार प्रीतम लोधी पिछोर विधानसभा सीट में हुए भ्रष्टाचार को खंगाले में जुटे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H