आगरा. यदि आप ताजमहल का दिदार करने के लिए 12 फरवरी को प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर पढ़ लेना जरुरी है. क्योंकि 12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला आम पर्यटकों के लिए पूरे दिन बंद रहेंगे. जी-20 के प्रतिनिधियों की विजिट के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक दोनों स्मारकों को बंद रखने का निर्णय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने किया है. स्मारकों को बंद रखे जाने की अधिसूचना एएसआइ द्वारा कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- हिमाचल पेपर लीक मामला: CBI ने देशभर में 50 जगहों पर की एक साथ कार्रवाई, लखनऊ समेत UP के 5 शहरों में पड़ा छापा

दरअसल, G-20 के प्रतिनिधि 10 फरवरी को आगरा आएंगे. 11 फरवरी को बैठक होगी. 12 फरवरी को वह ताजमहल व आगरा किला की विजिट करेंगे. जी-20 के प्रतिनिधियों की विजिट के लिए अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने प्राचीन स्मारक, पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1959 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 12 फरवरी को पूरे दिन ताजमहल व आगरा किला को बंद रखने की अधिसूचना जारी कर दी है.

इसे भी पढ़ें- बजट पेश होने से पहले कई बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा असर

अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि 12 फरवरी को ताजमहल व आगरा किला की आनलाइन टिकट बुकिंग बंद कराई जा रही है. इससे पर्यटक आनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर सकेंगे. वेबसाइट पर भी पर्यटकों को इसकी जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…